बीमा यानी इंश्योरेंस का मकसद जीवन में आने वाले किसी भी संभावित नुकसान या खतरे से आर्थिक सुरक्षा देना होता है। आमतौर पर लोग अपने घर, गाड़ियों, स्वास्थ्य या जीवन का बीमा कराते हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपने शरीर के किसी खास अंग का इतना महंगा बीमा कराया है कि उसकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
सबसे महंगा इंश्योरेंस- डेविड बेखम के पैरों का :
इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेखम ने अपने पैरों का बीमा करीब 195 मिलियन डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) में कराया था। चूंकि उनका पूरा करियर और ब्रांड वैल्यू उनके पैरों से जुड़ी थी, इसलिए किसी भी गंभीर चोट की स्थिति में उनके करियर को बड़ा नुकसान हो सकता था। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पैरों का दुनिया का सबसे महंगा इंश्योरेंस कराया।
जेनिफर लोपेज का चौंकाने वाला बीमा :
अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपनी बॉडी का बीमा 300 मिलियन डॉलर (करीब 2500 करोड़ रुपये) में करवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फिजिक और परफॉर्मेंस स्टाइल ही उनकी पहचान और ब्रांड वैल्यू का बड़ा हिस्सा है। किसी भी तरह की चोट उनके करियर को सीधा प्रभावित कर सकती थी, इसलिए उन्होंने यह बेहद महंगा इंश्योरेंस करवाया।
मारिया केरी ने अपनी आवाज और टांगों का कराया बीमा :
दुनिया भर में अपनी आवाज और उच्च सुरों के लिए मशहूर सिंगर मारिया केरी ने अपनी आवाज और टांगों का बीमा लगभग 70 मिलियन डॉलर में करवाया। यह इंश्योरेंस उनकी ब्रांड वैल्यू और परफॉर्मेंस की सुरक्षा के लिए कराया गया ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में उन्हें आर्थिक नुकसान न हो।
अभी प्रातःकाल Telegram चैनल को Subscribe करें और बनें ₹25,000 के लकी विनर!
क्यों होते हैं इतने महंगे इंश्योरेंस ?
इन बीमों की कीमत सिर्फ शारीरिक नुकसान को कवर नहीं करती, बल्कि उसके पीछे छिपे करोड़ों-अरबों की ब्रांड वैल्यू, विज्ञापन डील्स, करियर ग्रोथ और कमाई के स्रोतों को भी ध्यान में रखती है। बीमा कंपनियां इनका मूल्यांकन सेलेब्रिटी की लोकप्रियता, आमदनी, सार्वजनिक छवि और भविष्य की कमाई की संभावनाओं के आधार पर करती हैं।
दुनिया के इन अनोखे बीमों को देखकर साफ है कि सेलेब्रिटी अपने करियर और कमाई को लेकर कितने सतर्क रहते हैं और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए वे कितना बड़ा दांव लगाने को तैयार रहते हैं।