शपथ ग्रहण व पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

Pratahkal    05-Jul-2025
Total Views |
Mumbai

 
मुंबई। वर्धमान जैन परिषद् के शपथ ग्रहण एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन माधवबाग में किया गया। इस अवसर पर 2025-27 के अध्यक्ष दिलीप शाह एवं भूतपूर्व अध्यक्षों द्वारा शपथ दिलाई गई। नये अध्यक्ष की अनिल पानसोवोरा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तथा उनके साथ कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष जितेंद्र बोकाडिया, सचिव हुकमचंद चंदन, सह-सचिव हितेश मेहता, कोषाध्यक्ष हस्तीमल ने भी शपथ ग्रहण की। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा तथा विशेष अतिथि जस्टिस कमल किशोर तातेड (सेवानिवृत्त) थे। नरपत भंसाली ने स्वागत किया
 
Mumbai (35).jpg