
इंडियन थिएटर्स में इस समय 'सितारे जमीन पर' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी कई फिल्में लगी हुई हैं, लेकिन कमाई के मामले में 4 जुलाई को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' सबसे आगे निकल गई है। फिल्म ने पहले दिन ही भारत में शानदार ओपनिंग ली और अब वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
भारत में 2 दिन में 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई :
फिल्मी कलेक्शन से जुड़े पोर्टल Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने पहले दिन भारत में 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। वहीं दूसरे दिन शाम 4:05 बजे तक फिल्म ने 5.03 करोड़ रुपये और जोड़ते हुए कुल 14.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है।
दुनियाभर में कमाई ने मचाया तहलका :
IMDB के अनुसार, इस फिल्म का बजट करीब 180 मिलियन डॉलर (करीब 1540 करोड़ रुपये) है। 'डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 2 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 2 दिन में ही वर्ल्डवाइड 104.6 मिलियन डॉलर (करीब 900 करोड़ रुपये) का कारोबार कर लिया है। यह आंकड़ा रणबीर कपूर की 'रामायण' के पहले पार्ट के अनुमानित बजट के बराबर है।
इंडियन फिल्मों को दे रही कड़ी टक्कर :
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे नंबर पर ब्रैड पिट की 'F1' फिल्म है, जबकि अच्छे रिव्यूज के बावजूद 'सितारे जमीन पर' काफी पीछे नजर आ रही है।
अभी प्रातःकाल Telegram चैनल को Subscribe करें और बनें ₹25,000 के लकी विनर!
स्टारकास्ट और डायरेक्शन :
फिल्म में माहेरशाला अली और स्कारलेट जोहानसन जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। इसका निर्देशन गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने किया है, जो इससे पहले 'गॉडजिला' और 'द क्रिएटर' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं।
क्या वीकेंड पर टूटेगा कोई रिकॉर्ड ?
अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि वीकेंड पर 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और कितनी बड़ी कमाई कर पाती है। फिलहाल तो इसने इंडियन थिएटर्स में सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।