जूलरी शॉप में चोरी, 5 लाख का माल उड़ाया

Pratahkal    09-Jun-2025
Total Views |
mumbai
मुंबई। मालाड स्टेशन रोड पर स्थित रत्नकला नाम की जूलरी शॉप में 5 लाख रुपये की चोरी का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में मालाड पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर मोकीम मोतीम खान (30) नामक आरोपी को उत्तर प्रदेश के उसके गांव के घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी खान से सोना, चांदी और बाइक जब्त की है।
 
मालाड स्टेशन रोड पर रतनलाल मानालालजी कोठारी (61) की मालिकाना जूलरी शॉप है। 28 अप्रैल को चोर ने जूलरी शॉप के पीछे की दीवार में बिठाए गए एसी बॉक्स की लोहे की जाली तोड़ी और दुकान में घुसपैठ की। चोर ड्रॉवर का लॉक तोड़कर करीब 8 तोले के सोने और चांदी के आभूषण तथा नकदी मिलाकर कुल 5 लाख रुपये कीमत का माल चुराया और वहां से चंपत हो गया।
 
रतनलाल ने जब दुकान खोली तो उन्हें चोरी का पता चला। रतनलाल ने मालाड पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मालाड पुलिस स्टेशन में पुलिस निरीक्षक (अपराध), अपराध प्रकटीकरण अधिकारी सहा. पुलिस निरीक्षक दीपक रायवाडे, पुलिस उपनिरीक्षक तुषार सुखदेवे और दोनों दस्तों के अपराध प्रकटीकरण अंमलदार की 4 टीमें तैयार कर इस मामले की जांच शुरू की थी। आरोपी के घटनास्थल पर आने-जाने के रास्ते के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले किए। पुलिस टीमों ने इन सीसीटीवी फुटेज का तकनीकी विश्लेषण किया। इससे पता चला कि आरोपी मोकीम अपने गांव भाग गया है। पुलिस ने आरोपी के उत्तर प्रदेश स्थित गांव जाकर उसे धर दबोचा।