सोलापुर। मध्य रेल के सोलापुर मंडल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 220 लेवल-1 कर्मचारियों को सहायक लोको पायलट (एएलपी) के पद पर पदोन्नत किया है।
यह असाधारण परिणाम रेलवे बोर्ड की विशेष नीति छूट के माध्यम से संभव हुआ। परंपरागत रूप से केवल इलेक्ट्रिक लोको शेड के कर्मचारी ही एएलपी पदों के लिए पात्र होते हैं, लेकिन सोलापुर मंडल में इलेक्ट्रिक लोको शेड न होने के कारण रेल मंत्रालय ने असाधारण छूट प्रदान की।
इस पहल से ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, तकनीशियन और जनरल असिस्टेंट सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आवेदन करने का अवसर मिला। कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद चुने गए 220 उम्मीदवारों में से 185 सोलापुर मंडल में और 35 पुणे मंडल में कार्य करेंगे। सिविल इंजीनियरिंग विभाग से सर्वाधिक 105 कर्मचारियों का चयन हुआ है, जबकि ऑपरेटिंग विभाग से 40 और ट्रैक मशीन से 23 कर्मचारियों को पदोन्नति मिली है।
शनिवार को सोलापुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित किया गया। नए प्रशिक्षुओं को भुसावल स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 122 दिनों का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।