IPL 2025 Final: खिताब RCB के नाम, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी में छाई गुजरात की टीम!

IPL 2025 अवॉर्ड सेरेमनी पर छाए साई सुदर्शन और गुजरात टाइटंस !

Pratahkal    04-Jun-2025
Total Views |


Sai Sudarshan

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के नाम रहा। आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल में 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। जहां जीत का जश्न आरसीबी के खेमे में मनाया गया, वहीं अवॉर्ड सेरेमनी में गुजरात टाइटंस (GT) का जलवा साफ नज़र आया।

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों और टीमों पर पुरस्कारों की बरसात हुई। कुल 20 अवॉर्ड्स बांटे गए, जिसमें से सर्वाधिक 6 पुरस्कार गुजरात टाइटंस के खाते में गए। वहीं, विजेता आरसीबी और उपविजेता पंजाब किंग्स को 4-4 अवॉर्ड्स मिले।


गुजरात टाइटंस का दबदबा:

भले ही गुजरात की टीम इस सीजन में एलिमिनेटर से बाहर हो गई हो, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया। गुजरात के साई सुदर्शन ने अकेले 4 अवॉर्ड्स जीतकर अवॉर्ड समारोह में बाज़ी मार ली। साई इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 759 रन बनाए। उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया, भले ही उनकी टीम फाइनल तक न पहुंच पाई हो।


सूर्यकुमार यादव बने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर:

मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को "मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन" का खिताब मिला। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की औसत और 167.92 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।



आरसीबी को मिला चैंपियन का ताज:

आरसीबी को फाइनल में जीत के बाद बीसीसीआई द्वारा 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई। वहीं, उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले। साथ ही कोच और सपोर्ट स्टाफ को लिमिटेड एडिशन की घड़ियाँ भी भेंट की गईं।


IPL 2025: किस टीम को कितने अवॉर्ड्स मिले?

टीमअवॉर्ड्स की संख्या
गुजरात टाइटंस (GT) 6
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 4
पंजाब किंग्स (PBKS) 4
मुंबई इंडियंस (MI) 1
राजस्थान रॉयल्स (RR) 1
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) 1
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 1
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 1


अवॉर्ड समारोह में किसे मिला क्या:

अवॉर्ड इनामी राशि विजेता
चैंपियन टीम ₹20 करोड़ आरसीबी
उपविजेता टीम ₹12.5 करोड़ पंजाब किंग्स
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच ₹1 लाख जितेश शर्मा (RCB)
फैंटसी किंग ऑफ द मैच ₹1 लाख शशांक सिंह (PBKS)
सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच ₹1 लाख शशांक सिंह (PBKS)
ऑन द गो ऑफ द मैच ₹1 लाख प्रियांश आर्या (PBKS)
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच ₹1 लाख क्रुणाल पांड्या (RCB)
प्लेयर ऑफ द मैच ₹5 लाख क्रुणाल पांड्या (RCB)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन ₹10 लाख साई सुदर्शन (GT)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन टाटा कर्व वैभव सूर्यवंशी (RR)
फैंटसी किंग ऑफ द सीजन ₹10 लाख साई सुदर्शन (GT)
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन ₹10 लाख निकोलस पूरन (LSG)
ऑन द गो ऑफ द सीजन ₹10 लाख साई सुदर्शन (GT)
ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन ₹10 लाख मोहम्मद सिराज (GT)
कैच ऑफ द सीजन ₹10 लाख कामिंदु मेंडिस (SRH)
फेयर प्ले अवॉर्ड ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
पर्पल कैप ₹10 लाख प्रसिद्ध कृष्णा (GT)
ऑरेंज कैप ₹10 लाख साई सुदर्शन (GT)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन ₹15 लाख सूर्यकुमार यादव (MI)
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड ₹50 लाख दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन
 

आईपीएल 2025 में भले ही आरसीबी ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया हो, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी में गुजरात टाइटंस की चमक साफ दिखी। साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों ने न केवल रनों की बारिश की, बल्कि पुरस्कारों पर भी कब्जा जमाया। यह सीजन युवा प्रतिभाओं के उभरने और रोमांचक क्रिकेट के लिए लंबे समय तक याद रखा जाएगा।