ठाणे में साइबर ठगी:

Pratahkal    30-Jun-2025
Total Views |
Cyber.jpg
 
3 करोड़ की ठगी , 82.5 लाख रुपए क्रिप्टो में बदलकर विदेश भेजे ठाणे। ठाणे साइबर पुलिस ने तीन लोगों को एक ठाणे निवासी से 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम के जरिए 3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ठगों ने पीड़ित की रकम में से 82.5 लाख रुपए क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश ट्रांसफर कर दिए।
 
ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में दादर निवासी किशोर जैन (63), सांताक्रूज़ के वस्त्र व्यापारी महेश कोठारी (36) और भांडुप के व्यवसायी धवल भालेराव (26) शामिल हैं। उन्होंने खुद को कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित से संपर्क किया और कहा कि उसके नाम पर भेजे गए पार्सल में लैपटॉप, 140 ग्राम ड्रग्स, थाईलैंड पासपोर्ट, 3 डेबिट कार्ड और 4 किलो कपड़े जब्त किए गए हैं।
 
इसके बाद उन्होंने एक अन्य आरोपी को सीबीआई अधिकारी बनाकर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित से संपर्क कराया। चौथे आरोपी ने पीड़ित को 'डिजिटल अरेस्ट' में डालते हुए 'वेरिफिकेशन' के नाम पर खातों से पैसे ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित को नकली दस्तावेज दिखाए गए।
 
डीसीपी (साइबर) पराग मानेरे ने बताया कि आरोपियों ने कई बैंक खातों का उपयोग कर रकम को परतों में बांटते हुए अंत में उसे क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों को 19 जून को गिरफ्तार किया।