अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया युवक

Pratahkal    26-Jun-2025
Total Views |
Mumbai 
मुंबई।  मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 10 ने जोगेश्वरी इलाके से एक युवक को दो देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रोहित रामगणेश यादव के रूप में हुई है और पुलिस को शक है कि उसका संबंध किसी अंतरराज्यीय अवैध हथियार गिरोह से हो सकता है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच यूनिट 10 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ जोगेश्वरी इलाके में आने वाला है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने जोगेश्वरी ईस्ट के जेवीएलआर इलाके में दत्त मंदिर के पास जाल बिछाया। पुलिस ने इलाके में घूमते एक संदिग्ध युवक को रोका और पूछताछ की, तो उसने गोलमोल जवाब दिए। इसके बाद, पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से दो देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। रोहित यादव को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पुलिस थाने को सौंप दिया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।