बारिश के बाद मौसम सुहावना, पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़, भुवाणा बायपास पर भरा पानी

Pratahkal    25-Jun-2025
Total Views |
 

Udaipur 
 
 
उदयपुर, नगर संवाददाता | राजस्थान में सक्रिय मानसून के बीच मंगलवार को लेकसिटी उदयपुर में भी मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिनभर बादलों के आने-जाने के बीच शाम होते होते जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश के इस दौर ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं मौसम को भी खुशनुमा बना दिया। दिनभर उमस और गर्मी से परेशान शहरवासियों को जैसे ही बारिश की बूंदों ने छुआ, लोगों के चेहरे खिल उठे। शाम के बाद रूक-रूक कर तेज और मध्यम बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। बारिश के बाद मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग फतेहसागर, दूधतलाई, सज्जनगढ़ सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों की ओर निकल पड़े। लेकसिटी की खूबसूरत झीलों के किनारे मौसम का आनंद लेते सैलानियों की भीड़ दिखाई दी।
 
जलभराव ने बाधित किया यातायात   
हालांकि बारिश के साथ जलभराव की समस्या भी सामने आई। शोभागपुरा, भुवाणा सहित कई इलाकों में नालों का पानी सड़कों पर आ गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भुवाणा चौराहे पर पानी भर जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। शहर के निर्माण कार्य भी बारिश के दौरान बाधित हुए और कई स्थानों पर सड़कों पर कीचड़ की स्थिति बन गई। प्रदेश में अब तक सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा बारिश : मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 जून से 23 जून तक सामान्य से 133 प्रतिशतअधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। विभाग ने बुधवार को राज्य के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
 
कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां सहित कई जिलों में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी और कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की अपील की है।