मुंबई। लालबाग के एक 43 वर्षीय जूलरी कारोबारी अमित जैन, को उसके भरोसेमंद कर्मचारी आकाश जैन ने 3.75 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की ठगी का शिकार बनाया। कालाचौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पिछले चार वर्षों से अपने नियोक्ता के यहां काम कर रहा था। आकाश ने अमित से 22 कैरेट सोने के आभूषण यह कहकर लिए कि वह उन्हें अन्य जूलरी कारोबारियों को बेचने जा रहा है, लेकिन कथित तौर पर उसने जाली बिलों के सहारे वह सोना खुद ही हड़प लिया।