गवाही बदलने से मना करने पर युवक से मारपीट
उदयपुर में युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
उदयपुर शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ गवाही वापस लेने से इंकार करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, लखन उर्फ मोन्टी पुत्र दयाल खटीक निवासी कलाल बस्ती थूर बड़गांव ने रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, 30 मई को रात 9 बजे लखन और उसका दोस्त महेंद्र डांगी स्कॉर्पियो गाड़ी से थूर गांव मैन रोड बजरंगबली मंदिर के पास आए थे। वहां रोहितनाथ निवासी थूर घाटी अंदर और उसके दो-तीन साथी खड़े थे। रोहितनाथ ने लखन को गाड़ी से बुलाया और कहा कि उससे बात करनी है। लखन के उतरकर रोहितनाथ के पास जाने पर उसने कहा कि उसने नारायण वैष्णव के खिलाफ जो गवाही दी है, उसे वापस ले। लखन ने कहा कि वह गलत नहीं है और गवाही वापस नहीं लेगा। इस पर रोहितनाथ और उसके साथियों ने लखन के साथ मारपीट शुरू कर दी। रोहितनाथ ने लखन के सिर पर पत्थर मारा, जिससे उसके सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा।
लखन के दोस्त महेंद्र डांगी ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।