गवाही बदलने से मना करने पर युवक से मारपीट

उदयपुर में युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

Pratahkal    02-Jun-2025
Total Views |
गवाही बदलने से मना करने पर युवक से मारपीट
 
उदयपुर में युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
 
udaipur case
 
उदयपुर शहर के समीप बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने कुछ युवकों के खिलाफ गवाही वापस लेने से इंकार करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार, लखन उर्फ मोन्टी पुत्र दयाल खटीक निवासी कलाल बस्ती थूर बड़गांव ने रिपोर्ट दी है।
 
 
रिपोर्ट के अनुसार, 30 मई को रात 9 बजे लखन और उसका दोस्त महेंद्र डांगी स्कॉर्पियो गाड़ी से थूर गांव मैन रोड बजरंगबली मंदिर के पास आए थे। वहां रोहितनाथ निवासी थूर घाटी अंदर और उसके दो-तीन साथी खड़े थे। रोहितनाथ ने लखन को गाड़ी से बुलाया और कहा कि उससे बात करनी है। लखन के उतरकर रोहितनाथ के पास जाने पर उसने कहा कि उसने नारायण वैष्णव के खिलाफ जो गवाही दी है, उसे वापस ले। लखन ने कहा कि वह गलत नहीं है और गवाही वापस नहीं लेगा। इस पर रोहितनाथ और उसके साथियों ने लखन के साथ मारपीट शुरू कर दी। रोहितनाथ ने लखन के सिर पर पत्थर मारा, जिससे उसके सिर पर चोट लगी और खून निकलने लगा।
 
 
लखन के दोस्त महेंद्र डांगी ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।