चोरों ने तोड़े कई घरों के ताले, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी।
उदयपुर के बाघपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों की करतू।
उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक गांव में कई घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार, महेंद्र कुमार पुत्र डालचंद कोठारी निवासी बाघपुरा ने मामला दर्ज करवाया है।
मामले के अनुसार, 31 मई की रात 2 बजे के बाद चोरों ने महेंद्र कुमार के घर की रसोई की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी लोहे की पेटी से सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरातों में सोने की 4 चूड़ियां (20 ग्राम), रकड़ी (10 ग्राम), सोने की टिपा (20 ग्राम), सोने की टोकरी (10 ग्राम) और चांदी का पायजेब शामिल हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है।
इसके अलावा, चोरों ने पास के ही सुंदरलाल पुत्र भंवरलाल रावत के घर का ताला तोड़कर चांदी के पायजेब (लगभग आधा किलो), चांदी की चेन और 10-15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरों ने हिम्मत भंडारी के घर का मेन गेट का ताला तोड़कर लोहे की पेटी भी चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।