बेस्ट बस के छोटी दूरी के किराए में 3 रूपए की कटौती की संभावना

Pratahkal    14-Jun-2025
Total Views |
mumbai
मुंबई। बेस्ट फीडर और छोटी दूरी के मार्गों पर एसी बसों के न्यूनतम किराए को 12 रूपए से घटाकर 9 रुपए और नॉन-एसी बसों के लिए 10 रुपए से घटाकर 7-8 रुपए करने की योजना बना रही है, जो 3 किलोमीटर तक की दूरी के लिए है। यह कदम शेयर-ऑटो के 10 रुपए किराए से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उठाया जा रहा है, क्योंकि पिछले एक महीने में किराया वृद्धि के बाद लगभग 20% यात्रियों ने ऑटो की ओर रुख कर लिया है।
 
गुरुवार को बेस्ट के महाप्रबंधक एस वी आर श्रीनिवास ने कहा कि “हम किराया संरचना को अधिक गतिशील बनाने की संभावना तलाश रहे हैं, जिसके तहत अधिक स्लैब जोड़े जाएंगे। यह प्रतिस्पर्धी ऑटो किराए को ध्यान में रखकर किया जाएगा।”