मुंबई। महासती विजयलता मसा आदि ठाणा 3 के सानिध्य व मेवाड़ महिला मंडल मुंबई अध्यक्ष कंचन एल सिंघवी व महामंत्री लीला खरवड़ के नेतृत्व में विले पार्ले में मंडल के सभी पूर्व अध्यक्षों की मीटिंग रखी गई। बैठक में महासती प्रेमवती मसा की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य, अन्य कार्यक्रम व मेवाड़ भवन गोरेगांव में गुरुणी मैया के चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने रूपरेखा बनाई गई। सभी को विभिन्न समितियों के कार्य का जिम्मा दिया गया। इस अवसर पर संरक्षक हेमलता हिंगड़, कार्यकारी संरक्षक बेबीबेन डागलिया, प्रमुख ललिता सोनी, उपप्रमुख अंजना तातेड़, उपप्रमुख राजकुमारी बोहरा, निवर्तमान अध्यक्ष कंचन एस सिंघवी, लक्ष्मीलाल वडालमिया, शांता बेन व सपना वडालमिया की उपस्थिति रही। यह जानकारी महामंत्री लीला खरवड़ ने दी।