मुंबई। जैन साधु-संतों पर हो रहे हमलों व दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अ. भा. जैन अल्पसंख्यक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष ललित गांधी एवं राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक के नेतृत्व में जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंप संतों की सुरक्षा, सुरक्षित विहार मार्ग एवं जैन विकास निगम के गठन की मांग की। राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी, संयुक्त मंत्री विकास आच्छा, देवेंद्र जैन, उमेश जैन एवं विमल सिंघवी भी मौजूद रहे।