मुबंई। श्रमण संघीय युवाचार्य महेन्द्र ऋषि मसा हितेंद्रऋषि मसा धवलऋषि मसा महकऋषि मसा का ठाकुरद्वार संघ के मोरार बाग में आगमन हुआ। प्रवचन के दौरान उन्होंने युवाओं को समाज हित में अपना योगदान देने के लिए प्रेरणा दी। आयोजन सफल बनाने ठाकुरद्वार संघ के मीठालाल सिंघवी, शंकरलाल पोरवाल, रतनलाल मेहता, शांतिलाल मेहता, सोहनलाल सियाल, हीरालाल चौहान, सुरेश कोठारी, गणपत सांखला, किशनलाल मांडोत, शांतिलाल कोठीफोडा, प्रकाश बदामा, भगवतीलाल पोखरना, हिम्मत इटोदिया, विजय कोठारी, रवि सियाल, अनिल सियाल, दीपक राजावत, विकास बदामा, अध्यक्ष किशनलाल, मांडोत, मंत्री विजय कोठारी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल कोठीफोडा व नवयुवक मंडल, महिला मंडल, कन्या मंडल सक्रिय रहे।