आभूषणों का गबन, आरोपी गिरफ्तार

Pratahkal    12-Jun-2025
Total Views |
gold
मुंबई। लगभग 19 लाख रुपये केस्वर्णाभूषणों के गबन एवं धोखाधड़ी के फरार आरोपी को बोरीवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश भीमसेन बागला है। पुलिस का दावा है कि आरोपी से जल्द ही गबन किए हुए स्वर्णाभूषण बरामद किए जाएंगे। आरोपी ने एक जूलरी शॉप में नकली स्वर्णाभूषण देकर नए स्वर्णाभूषण लिए और फरार हो गया था।
इस मामले में शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी है। शिकायतकर्ता की बोरीवली में एक जूलरी शॉप है। पिछले महिने उनकी जूलरी शॉप में आरोपी आया था और उसने पुराने स्वर्णाभूषणों के बदले में नये स्वर्णाभूषणों की मांग की थी। आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद आरोपी नये स्वर्णाभूषण लेकर चला गया था। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा दिए गए स्वर्णाभूषणों की जांच की तो पता चला कि सारे आभूषण नकली थे। इसके बाद पुलिस में शिकायतकर्ता ने इस गबन और ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।