मानसून का समय से पहले आगमन, अब करवा रहा इंतजार

    11-Jun-2025
Total Views |



पुणे। इस साल मानसून ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मानसून तय समय से पहले यानी 25 मई को राज्य में दाखिल हुआ। मई में प्री-मानसून और फिर मानसून की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लेकिन बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां और कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय नहीं होने के कारण पुणे समेत राज्य में भारी बारिश की संभावना नहीं है। इसलिए नागरिकों को भारी बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। जून के पहले सप्ताह में शहर में हल्की बारिश हुई थी। उसके बाद पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया है और अधिकतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। भारतीय मौसम विभाग, पुणे के वैज्ञानिक ‘डी’ डॉ. एसडी सनप ने बताया, “फिलहाल मानसूनी हवाओं की तीव्रता कम हुई है और कहीं भी कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय नहीं है। हालांकि, 13 या 14 जून के बाद राज्य में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है।”