लोकल ट्रेन हादसे की होगी जांच
11-Jun-2025
Total Views |

मुंबई। मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ मानी जाने वाली लोकल ट्रेन से मुंब्रा स्टेशन के निकट गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि नौ घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है। घटना से सबक लेकर अब मध्य रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों में एसी ट्रेनों की तरह बंद होने वाले स्वचालित दरवाजे लगाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। रेलवे के अधिकारी ने एक घायल व्यक्ति का हवाला देते हुए बताया कि दोनों ओर से एक साथ गुजरी ट्रेनों के फुटबोर्ड पर खड़े कुछ लोग एक-दूसरे से टकरा गए। इस कारण यह दुर्घटना हुई। एक अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मुंबई में सभी नई उपनगरीय ट्रेनों में स्वचालित दरवाजा लगेगा। ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि यह घटना उपनगरीय रेलवे प्रणाली में भीड़ भाड़ और यात्री सुरक्षा पर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता को उजागर करती है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ ¨िशंदे ने कहा है कि एक उच्चस्तरीय रेलवे समिति मामले की जांच करेगी। यदि कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।