मुंबई। पद का दुरुपयोग कर लगभग 27 लाख रुपये की ठगी किए जाने के मामले में एक निजी पतपेढ़ी संस्था के शाखा प्रबंधक सागर प्रकाश सोनावणे और उसके सहयोगी भरत हंजरीमल सोनी के खिलाफ धारावी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता अंधेरी क्षेत्र में रहते हैं और धारावी की एक निजी पतपेढ़ी संस्था के वैध सदस्य हैं। सलाहकार के रूप में कार्यरत यह लोग पिछले वर्ष अगस्त माह में पतपेढ़ी के ऑडिट में 17 लाख 67 हजार रुपये की गड़बड़ी सामने आई।
जांच के दौरान पाया गया कि पतपेढ़ी के शाखा प्रबंधक सागर सोनावणे ने अपने पद का दुरुपयोग कर भरत सोनी व अन्य से मिलीभगत करके कर्जधारकों की राशि लौटाए बिना संबंधित शिकायतकर्ताओं का सोना वापस कर दिया था। उनकी फाइल बंद किए बिना इस प्रक्रिया का दुरुपयोग कर पतपेढ़ी की ठगी की गई थी।