
उदयपुर, नगर संवाददाता |
शहर में बुधवार सायंकाल बारिश के साथ आए तूफान के चलते 18 स्थान पर बड़े छोटे पेड़ धराशाई हुए, जिनको नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर तैयार की गई टीमों ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पेड़ों को हटाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को शहर में बारिश के साथ तेज अंधड़ ने कई बड़े पेड़ों को नीचे गिरा दिया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई मार्ग अवरुद्ध हो गए।
शहरवासियों ने नगर निगम द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। शिकायत मिलते ही निगम की टीमों ने मुस्तैदी से काम करते हुए अल्प समय में पेड़ को हटाकर आवागमन को सुचारु किया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम के सभी 6 फायर स्टेशन पर अलग-अलग टीमगठित है। प्रत्येक स्टेशन पर दो मशीन के साथ प्रशिक्षित कार्मिकों की टीम तैनात की गई है। यह टीम सूचना मिलते ही मौके पर जात है और गिरे पेड़ों को हटाने का काम करती है।
अभी प्रातःकाल Telegram चैनल को Subscribe करें और बनें ₹25,000 के लकी विनर!
आयुक्त ने ली शिकायत पर हुई कार्यवाही : बुधवार को बारिश एवं तेज अंधड़ के चलते शहर में 18 स्थान पर पेड़ गिरने की शिकायत प्राप्त हुई थी। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने हर शिकायत की पूरी जानकारी एवं कार्य करने के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी से प्राप्त की। आयुक्त ने निगम के सभी अधिकारियों को आपातकालीन समय में 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।