पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश।
सैन्य कार्रवाई स्थगित, लेकिन दुस्साहस पर मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की गुहार के बाद सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है, लेकिन अगर पाकिस्तान ने फिर से सैन्य दुस्साहस या आतंकी गतिविधि दिखाई तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। यह जवाब अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से दिया जाएगा।
*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता*
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। इस ऑपरेशन में हमारी सेना का तालमेल वाकई में शानदार था। आर्मी, नेवी और एयर फोर्स ने मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नया इतिहास रचा है।
*आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख*
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम साफ है। अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम आतंकी की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखते।
*पाकिस्तान को चेतावनी*
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचने से ही पाकिस्तान की कई दिनों तक नींद उड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की धरती है, जहां अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा रही है।
*जवानों का हौसला बढ़ाते हुए*
पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।
*निष्कर्ष*
पीएम मोदी के इस संबोधन से यह साफ हो गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी हद तक जाने को तैयार है। पाकिस्तान को भी यह संदेश साफ है कि अगर उसने फिर से दुस्साहस दिखाया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।