जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया। 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों पर जोरदार हमला बोला, जिसमें 9 बड़े आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया हुआ।
पाकिस्तान की बौखलाहट और नाकाम हमले :
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 7 से 10 मई के बीच भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। लेकिन भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए, जिससे उसकी सैन्य ताकत को बड़ा झटका लगा।
शेयर बाजार में भूचाल; सन फार्मा 7% लुढ़कने से धराशायी
पाकिस्तान का कबूलनामा: 11 सैनिक मरे, 78 घायल :
भारत की सख्त कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है। आधिकारिक बयान में पाकिस्तान ने माना है कि भारतीय हमलों में उसके 11 सैनिक मारे गए और 78 घायल हुए हैं, जिनमें पाक वायुसेना के 5 अधिकारी भी शामिल हैं। मारे गए सैनिकों में पाकिस्तानी सेना और वायुसेना के नामी अफसर शामिल हैं, जैसे स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, तकनीशियन औरंगजेब, नजीब, फारूक और मुबाशिर।
भारत के सटीक हमले ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद :
भारत का सबसे बड़ा हमला जकोकाबाद एयरबेस (सिंध प्रांत) में हुआ, जहां तैनात पाकिस्तानी वायुसेना के जवान जेएफ-17 से उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थे। तभी भारत ने शहबाज एयरबेस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें कई पाकिस्तानी वायुसैनिक मारे गए।
सीजफायर की गुहार और फिर वादाखिलाफी :
लगातार हार और नुकसान के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की गुहार लगाई। शाम 3:35 बजे पाकिस्तान ने भारतीय सेना के डीजीएमओ से संपर्क कर संघर्ष विराम की अपील की। दोनों देशों के बीच शांति बहाली की सहमति बनी, मगर पाकिस्तान ने मात्र तीन घंटे बाद ही सीजफायर तोड़ दिया और दोबारा भारत पर ड्रोन व मिसाइल हमले किए।
भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग: दुनिया के सामने पेश किए सबूत :
भारत ने सोमवार, 12 मई को प्रेस ब्रीफिंग कर अपने ऑपरेशन सिंदूर के सबूत पेश किए। भारत ने बताया कि किस तरह से उसने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों और सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया। पाकिस्तान को हुआ यह बड़ा नुकसान न केवल उसकी सैन्य ताकत को कमजोर कर गया है, बल्कि उसकी रणनीतिक नाकामी भी उजागर कर दी है।