CBSE 12वीं में इतने फीसदी छात्र पास; देखें पूरा रिजल्ट!

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित: 88.39% छात्र पास, डिजिलॉकर से भी मिलेगी मार्कशीट

Pratahkal    13-May-2025
Total Views |

CBSE Class 12 Result 2025: Complete Pass Rate and Topper List 
 
 5/13/2025  12:26:55 PM
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। लाखों छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है। इस बार का कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा है, जो पिछले साल (87.98%) की तुलना में 0.41% ज्यादा है।
 
 
इतने छात्रों ने पाई सफलता :
 
इस वर्ष कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 14,96,307 छात्रों ने सफलता हासिल की है। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
 
रिजल्ट देखने के लिए ये हैं आसान स्टेप्स :
 
छात्र अपने रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा Digilocker और UMANG ऐप के जरिए भी डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया :
  • cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • "Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें।
  • सबमिट करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।
 
Digilocker से डाउनलोड के लिए:
  • digilocker.gov.in वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
  • CBSE सेक्शन में जाकर रोल नंबर से लॉगिन करें।
  • डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

मेरिट लिस्ट जारी नहीं :
 
CBSE ने इस साल भी टॉपर्स की कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का कहना है कि इससे छात्रों में अनावश्यक प्रतियोगिता से बचा जा सकता है। हालांकि, 90% या उससे अधिक अंक पाने वाले छात्रों को 'डिस्टिंक्शन' के रूप में सम्मानित किया जाएगा।