मुंबई। मुंबई के नजदीक स्थित पालघर तेजी से विकसित हो रहा है और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बनकर उभरा है। महाराष्ट्र के सबसे बड़े औद्योगिक केंद्र के साथ यह शहर डेढ़ लाख आबादी का घर है और रेल तथा सड़क मार्ग से मुंबई से कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
पृथ्वी आनंद समूह इस क्षेत्र के अग्रणी निर्माताओं में से एक है, जिसने पृथ्वी सृष्टि परिसर में रिकॉर्ड समय में चार सौ से अधिक आवास सौंपे हैं। कंपनी की नई परियोजना पालघर पूर्व स्टेशन से एक किलोमीटर दूर माहिम मैनर मार्ग पर स्थित है। बीस एकड़ में चार चरणों में विकसित हो रही इस परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के दो हजार आवासों की बुकिंग चल रही है। यहाँ फ्लैट की कीमत अठारह लाख चौरानवे हजार रुपये से शुरू होती है और बुकिंग राशि चौवन हजार रुपये है। खरीदार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
परियोजना में बगीचे, बच्चों का मनोरंजन क्षेत्र, योग स्थल, दौड़ने का पथ, बैडमिंटन कोर्ट और चौबीसों घंटे सुरक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।