36 लाख के गहनों की चोरी का भंडाफोड़, ऑफिस बॉय गिरफ्तार

Pratahkal    12-May-2025
Total Views |
mumbai
मुंबई। करीब 36 लाख रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी का भंडाफोड़ करते हुए एक जूलरी शॉप के ऑफिस बॉय को एल.टी. मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम आशिष रामआशिष तिवारी है। गिरफ्तारी के बाद उसे किला कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
 
वह मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में कुरला में रहता है। वह भुलेश्वर क्षेत्र में मालिक की झवेरी बाजार स्थित एक जूलरी शॉप में पिछले सात वर्षों से काम कर रहा था।
 
29 अप्रैल को घर जाते समय उसके बैग में एक सोने का नेकलेस मिला था। शिकायतकर्ता कारोबारी ने जूलरी शॉप के आभूषणों के स्टॉक की जांच की तो पाया कि लगभग 36 लाख रुपये के सोने के आभूषण गायब थे। इसके बाद मालिक ने एल.टी. मार्ग पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आशिष को गिरफ्तार कर लिया।