भुसावल मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Pratahkal    12-May-2025
Total Views |
bhusawal
भुसावल। मध्य रेल के भुसावल मंडल द्वारा मंडलीय रेलवे अस्पताल, भुसावल में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक, जलगांव के सहयोग से एक जीवनदायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था को सहयोग प्रदान करना एवं रेलवे परिवार के आम नागरिकों में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में महाराष्ट्र के वस्त्रोद्योग मंत्री संजय सावकारे की उपस्थिति रही। जलगांव जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने भी सहभागिता की। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भुसावल मंडल रेल प्रबंधक इति पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) सुनीलकुमार सुमन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) एम. के. मीणा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंगला नारायने के साथ विभिन्न वरिष्ठ शाखा अधिकारी, रेलकर्मी एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। शिविर में कुल 143 रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने रक्तदान किया।