19 लाख के सोने के साथ कारीगर फरार

Pratahkal    12-May-2025
Total Views |

gold
मुंबई। सोने के आभूषण बनाने के लिए दिए गए करीब 19 लाख रुपये का 220 ग्राम वजनी शुद्ध सोना लेकर एक कारीगर के फरार होने की घटना झवेरी बाजार क्षेत्र में सामने आई है। इस संबंध में अफलाज मलिक नामक कारीगर के खिलाफ एल. टी. मार्ग पुलिस ने अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 27 वर्षीय शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी की झवेरी बाजार क्षेत्र में एक जूलरी शॉप है। अफलाज मलिक उनका परिचित कारीगर था और वह स्वर्णाभूषण बनाने का काम करता था। शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी पहले भी उन्हें स्वर्णाभूषण बनाने के लिए सोना देता रहा था। मलिक अपने काम में कुशल होने के कारण कारोबारी को उस पर भरोसा था।
 
जनवरी में कारोबारी ने मलिक को 19 लाख 36 हजार रुपये का 220 ग्राम वजनी शुद्ध सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था। लेकिन तय समय सीमा में कारीगर ने स्वर्णाभूषण तैयार नहीं किए। पूछताछ करने पर वह तरह-तरह के कारण बताकर टालता रहा। कुछ दिन पहले जब कारोबारी उसकी दुकान पर गया तो उसे पता चला कि अफलाज मलिक वह दुकान भी छोड़कर चला गया है। आभूषण बनाने के लिए दिए गए शुद्ध सोने को लेकर वह फरार हो गया है।
 
कारोबारी ने मलिक के खिलाफ एल. टी. मार्ग पुलिस में शिकायत की। इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने गबन और ठगी का मामला दर्ज किया है। अफलाज मूलत: कोलकाता के हावडा, धरमताला बरगचीया जगतबल्ल अवपूर का रहनेवाला है, लेकिन फिलहाल वह फरार है और उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पुलिस मलिक की तलाश में जुटी है।