जेडीए द्वारा विवेक विहार योजना के भूखण्ड़ों की भव्य ई-नीलामी 30 अप्रैल से ई-नीलामी कार्यक्रम माह अप्रैल-जून जारी

Pratahkal    08-Apr-2025
Total Views |
 
Jodhpur
जोधपुर (कासं)। आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण उत्साह चौधरी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में प्राधिकरण द्वारा जोधपुर शहर के चहुमुखी विकास हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाएं, विकास कार्य एवं सौन्दर्यकरण कार्य करवाये जा रहे है। आयुक्त उत्साह चौधरी द्वारा प्राधिकरण की आय के स्त्रोत बढ़ाने के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी कार्यक्रम अप्रैल-जून 2025 के अन्तर्गत महत्वकांक्षी योजनाओं के आवासीय, व्यावसायिक भूखण्ड़ों एवं रहवासीय फ्लैट्स की भव्य ई-नीलामी 30 अप्रैल 2025 से आयोजित की जा रही है।
 
निदेशक वित्त मंजीत चारण ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 से 11 जून 2025 तक निरन्तर जारी भव्य ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राधिकरण की महत्वकांक्षी विवेक विहार आवासीय योजना के 55 आवासीय भूखण्ड़ों एवं 2 व्यवसायिक भूखण्ड़ों को नीलामी के जरिये विक्रय किया जाएगा। निदेशक वित्त ने बताया कि विवेक विहार आवासीय योजना के 41.82 से 585.5 वर्गमीटर तक के विभिन्न आवासीय भूखण्ड़ों हेतु ई-नीलामी में नियमानुसार 18000 से 25000/- रूपये प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम विक्रय दर निर्धारित की गई है। विवेक विहार योजना के 377.79 एवं 376.39 वर्गमीटर के 02 व्यवसायिक भूखण्ड़ों हेतु 40000/-रूपये प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम विक्रय दर निर्धारित की गई है।
 
मेगा आवास योजना ग्राम आंगणवा स्थित फ्लैट्स लेने का सुनहरा अवसरः प्रभारी अधिकारी नीलामी शाखा संदीप सान्दू ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अप्रैल-जून 2025 ई-नीलामी कार्यक्रम अनुसार ग्राम आंगणवा स्थित मेगा आवास योजना के फ्लैट्स हेतु भी भव्य ई-नीलामी की जाएगी।
 
नीलामी में मेगा आवास योजना के स्थित 30.20 वर्गमीटर के कुल 19 फ्लैट्स हेतु 25000/-रूपये प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम विक्रय दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार प्राधिकरण द्वारा ग्राम चौखा वॉम्बे आवास योजना के 41.80 वर्गमीटर के कुल 06 भूखण्ड़ों को भी ई-नीलामी द्वारा विक्रय किया जाएगा, जिनके लिए 35000/- एवं 40000/-रूपये प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम विक्रय दर निर्धारित की गई है। प्रभारी अधिकारी सान्दू ने बताया कि आवेदकों द्वारा ई-नीलामी कार्यक्रम माह फरवरी-अप्रैल 2025 अनुसार विभिन्न योजनाओं के भूखण्ड़ों को क्रय करने हेतु नियमानुसार धरोहर राशि जमा करवाने के साथ-साथ ऑनलाईन बिड लगाते हुए ई-नीलामी में भाग लिया जा सकता है। ऑनलाईन बिड लगाने की अन्तिम तिथि योजनावार विभिन्न