पूर्णिमा ग्रुप का 10वां डिग्री वितरण समारोह आयोजित

पीसीई के 208 व पीआईईटी के 217 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री

Pratahkal    07-Apr-2025
Total Views |
Jaipur
जयपुर (कासं) पूर्णिमा ग्रुप के संस्थानों में शनिवार को 10वां मिनी दीक्षांत (डिग्री वितरण) समारोह आयोजित किया गया। यहां के डॉ. एस. एम. सेठ ऑडिटोरियम में हुए इस भव्य आयोजन में पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (पीसीई) के 208 और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) के 217 स्टूडेंट्स को आरटीयू की बीटेक डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें आरटीयू के मेरिट होल्डर स्टूडेंट भी शामिल रहे।
 
एटलस स्किल टेक यूनिवर्सिटी, मुंबई के वाइस चांसलर डॉ. राजन वेलुकर पीसीई के समारोह के मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करना ही नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बेहतर इंसान बनाना होता है। सीआईडी सीबी के आईजी आईपीएस सत्येन्द्र सिंह पीआईईटी के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने स्टूडेंट्स को को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों द्वारा मेरिट होल्डर्स, सेक्शन टॉपर्स व विभिन्न विभागों के ग्रेजुएट्स को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर पूर्णिमा ग्रुप के पदाधिकारियों में एमकेएम शाह, डॉ. महेश एम. बुंदेले, डॉ. दिनेश गोयल, डॉ. पंकज धेमला, दीप्ति लोढ़ा, डॉ. नीरज जैन, अश्विनी लाटा, डॉ. गौतम सिंह और डॉ. बलवान भी उपस्थित रहे।