कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार, दो कारें जब्त

Pratahkal    15-Apr-2025
Total Views |
mumbai

मुंबई। खार पुलिस ने वाहनों की चोरी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में भवरदास वैष्णव (45) और जिंतेद्र साधनानी उर्फ जीतू (42) शामिल हैं, जो जोधपुर के रहने वाले हैं। उनके पास से चोरी की दो कारें बरामद की गई हैं।
 
पुलिस के अनुसार, आरोपी इको कारें चुराकर उनके इंजन और चेसिस का उपयोग भंगार की कारों में करते थे। भवरदास के खिलाफ खार, माहिम, बांद्रा, जूहू, ताडदेव, जोगेश्वरी, एन.एम. जोशी मार्ग, गोरेगांव, काशीमीरा, नालासोपारा, वालिव और भायंदर सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 20 से अधिक वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं जिंतेद्र के खिलाफ बांद्रा, माहिम और भायंदर में भी केस दर्ज हैं। खार क्षेत्र में 23 और 27 मार्च को दो इको कार चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान हुई। पूछताछ में आरोपियों ने 30 से अधिक इको कारें चुराकर बेचने की बात कबूली है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की गई गाड़ियों का इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेज बनाते थे और फिर उन्हें बेच देते थे। वाहन स्क्रैप करने के बाद उसका आरटीओ में पंजीयन रद्द न करने पर भी कई लोग ऐसी ठगी के शिकार होते हैं। पुलिस ने अपील की है कि स्क्रैप किए गए वाहन का पंजीयन रद्द अवश्य कराएं। इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल, अपराध निरीक्षक वैभव काटकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक हनमंत कुंभारे, कांस्टेबल दिनेश शिर्के, कुंदन कदम, महेश लहामगे, विशाल भामरे, सुमित अहिवले, मनोज हांडगे और स्वप्निल काकडे और अन्य अधिकारियों की टीम ने अंजाम दिया।