CSK vs LSG : गुरु-चेला भिड़े; किसकी होगी जीत?

IPL 2025: गुरु-चेले की भिड़ंत आज, जीत से धोनी की वापसी या पंत की बादशाहत?

Pratahkal    14-Apr-2025
Total Views |
 
CSK-LSG Showdown: Who Reigns Supreme?
 
आज आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में गुरु एमएस धोनी और चेले ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक ओर होगी पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, जो लगातार 5 हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर होगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जिसकी नज़र अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने पर है।
LSG जीत के साथ छीन सकती है पहला स्थान
लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट +0.162 है। अगर पंत की अगुवाई में LSG आज का मैच जीतती है तो वह 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंच जाएगी। टीम के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में हैं और चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। हालांकि, खुद कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।
चेन्नई की हालत खराब, धोनी को फिर सौंपी गई कमान
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टूर्नामेंट अब तक बेहद खराब रहा है। टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे (10वें स्थान) पर है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं और एक बार फिर एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली है। हालांकि, वापसी के बाद पहले ही मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज का मैच चेन्नई के लिए करो या मरो जैसा साबित हो सकता है।
आमने-सामने: किसका पलड़ा भारी?
अब तक इन दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 जीते, चेन्नई सिर्फ 1 जीत सकी और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। यानी रिकॉर्ड की बात करें तो एलएसजी का पलड़ा भारी है।
LSG के खिलाफ CSK का सर्वाधिक स्कोर: 217
CSK के खिलाफ LSG का सर्वाधिक स्कोर: 213
इकाना स्टेडियम का ट्रैक रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक 17 आईपीएल मैच खेले गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने समान रूप से 8-8 मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम ने 10 बार मैच जीता है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 रन का है, जो KKR ने LSG के खिलाफ बनाया था।
कुल मिलाकर आज का मुकाबला सिर्फ अंक तालिका का गणित नहीं बल्कि अनुभव और युवा जोश की टक्कर भी है। क्या धोनी जीत के साथ CSK की किस्मत बदलेंगे या पंत लखनऊ को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे – इसका जवाब मिलेगा आज रात 7:30 बजे।