मुंबई । ‘डिजिटल अरेस्ट’ (Digital Arrest) के नाम पर सवा सात लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में कफ परेड पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस 35 वर्षीय आरोपी का नाम उग्रराम धमाराम गोदारा है और वह फिलहाल इसी मामले में पुलिस हिरासत में है।
इससे पहले, इसी मामले में मुज्जमील लियाकत अली शेख और अनिल राजकुमार शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें नोटिस देकर रिहा कर दिया गया।
जांच में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने शिकायतकर्ता को यह कहकर धमकाया कि वह पूर्व मंत्री नवाब मलिक के मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में सह-आरोपी हैं, और इसी आधार पर फिरौती की रकम वसूल की गई।
इस मामले में शिकायतकर्ता कफ परेड इलाके में रहते हैं। उन्हें 24 दिसंबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राय (टेलिकम्युनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से बोलने वाला बताया और कहा कि नवाब मलिक के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जुड़ा हुआ है। इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी।