उलवे में महावीर जन्मोत्सव का आयोजन

Pratahkal    12-Apr-2025
Total Views |
mumbai rajsthan
मुंबई। सकल जैन संघ ने उलवे में भगवान महावीर जन्म कल्याणक का आयोजन किया। प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें रथ में भगवान को बिठाया गया। इस अवसर पर रंगोली एवं फैंसी ड्रेस स्पर्धा रखी गई। अणुव्रत समिति मुंबई ने पर्यावरण शुद्धि, पानी बचाओ जीवन बचाओ एवं नशा मुक्ति का प्रचार किया। कार्यक्रम सफल बनाने में दिनेश सकलेचा, रोशन मेहता, राजेश पामेचा, महावीर जैन, डॉ. नितिन जैन, वत्सल शाह, विकास लोढ़ा, दौलत पामेचा, महावीर दुग्गड, सुनील ओस्तवाल, रतन पामेचा, पवन बाँठिया, रामजी, नरेश परमार, भगवती धाकड़ आदि सभी का सहयोग रहा।