मुंबई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पुलिस ने रुपेश सोनी नामक व्यक्ति के खिलाफ हीरा कारोबारी से ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। भारत डायमंड बोर्स के हीरा कारोबारी रसिक देसाई (46) की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने उनसे हीरे लिए थे और एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का वादा किया था। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 48 लाख रुपए कीमत के हीरे लिए थे। लेकिन बाद में आरोपी फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी से शिकायतकर्ता की जान-पहचान एक कॉमन फ्रेंड ज्ञानचंद के जरिए हुई था। ज्ञानचंद पहले हीरों का कारोबार करता था लेकिन अब ब्रोकर का काम करता है। शिकायतकर्ता ने ज्ञानचंद पर भरोसा करते हुए आरोपी को उधारी पर हीरे सौंपे और उसकी रसीदों पर दस्तखत लिए। ज्ञानचंद ने इनपर गवाह के तौर पर दस्तखत किए थे। इस दौरान ज्ञानचंद लगातार आश्वासन देता रहा कि आरोपी एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर देगा. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई भुगतान नहीं हुआ और आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने शिकायतकर्ता के फोन कॉल का जवाब देना भी बंद कर दिया। हारकर शिकायतकर्ता ने बीकेसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।