विधानसभा लॉबी में शिंदे और उद्धव का हुआ आमना-सामना

Pratahkal    11-Mar-2025
Total Views |
mumbai
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच की दूरियां सोमवार के दिन खुलकर सामने आ गईं। दोनों नेता महाराष्ट्र विधानसभा भवन की लॉबी में एक-दूसरे के सामने आए, लेकिन एकनाथ शिंदे मुंह फेरकर उद्धव के सामने से निकल गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दोनों के बीच अनबन को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
  
सोमवार को बजट सत्र के दौरान जब उद्धव ठाकरे विधानभवन की लॉबी में थे उसी दौरान सीएम फडणवीस अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को देखकर नमस्कार किया, लेकिन पीछे से आ रहे एकनाथ शिंदे ने ठाकरे को देखकर मुंह फेर लिया और आगे निकल गए। इसके बाद अजित पवार भी मुस्कुराकर उद्धव ठाकरे से मिले।
 
शिंदे-उद्धव के बीच अनबन के कारण शिवसेना टूटी
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे एक समय पर शिवसेना के सबसे अहम नेताओं में शामिल थे। उद्धव शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के बेटे हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी राजनीति के गुर उनसे ही सीखे हैं। लंबे समय तक दोनों नेताओं ने साथ मिलकर काम किया, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई। ऐसे में जब उद्धव ने बीजेपी छोड़ शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई तो कुछ महीने बाद ही शिंदे बागी हो गए। पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ मिलकर उन्होंने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली। वह मुख्यमंत्री बन गए और पार्टी के अधिकतर विधायक उनके साथ होने के चलते शिवसेना पार्टी उनकी हो गई। ऐसे में उद्धव गुट को शिवसेना यूबीटी नाम दिया गया। अब शिंदे की शिवसेना महायुति का हिस्सा है, जबकि उद्धव गुट महाविकास अघाड़ी के साथ है।