मुंबई । पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) शुक्रवार से दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो (Home Loan Expo) का आयोजन शिवाजी पार्क, दादर वेस्ट, मुंबई (Mumbai) में कर रहा है। बैंक के मुंबई अंचल प्रमुख फिरोज हसनैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बैंक अधिकारी, बिल्डर्स के प्रतिनिधि और डीलर्स उपस्थित रहेंगे, जो ग्राहकों एवं अतिथियों को गृह ऋण से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। ग्राहकों को उनकी पात्रता के अनुसार तत्काल सैद्धांतिक स्वीकृति भी दी जाएगी।