मालीगांव। मालीगांव स्थित नवीनीकृत रंग भवन परिसर में 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने पांच मंडलों और मुख्यालयों के विभिन्न विभागों के उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया। पिछले वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 69 व्यक्तिगत पुरस्कार और 34 दक्षता शील्ड प्रदान किए गए।
महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि इस रेलवे ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की अटूट प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और समन्वित टीम वर्क के दम पर उत्पादकता और दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हासिल किया है।
2023-24 के लिए गुवाहाटी स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव स्टेशन शील्ड से सम्मानित किया गया, जबकि लामडिंग के मंडल रेलवे अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव अस्पताल का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ रखरखाव कारखाना शील्ड न्यू बंगाईगांव कारखाना को प्रदान किया गया और न्यू जलपाईगुड़ी की सेंट्रल कॉलोनी को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव रेलवे कॉलोनी शील्ड से सम्मानित किया गया।
कार्मिक विभाग के लिए रंगिया मंडल को शील्ड मिला, जबकि इंजीनयरी, बिजली और संरक्षा विभागों में उत्कृष्टता के लिए तिनसुकिया मंडल को सम्मानित किया गया। लामडिंग मंडल ने यांत्रिक और सिग्नल एवं दूरसंचार विभागों के लिए शील्ड हासिल की। लेखा विभाग का शील्ड अलीपुरद्वार और कटिहार मंडलों द्वारा संयुक्त रूप से हासिल किया, जबकि अलीपुरद्वार और रंगिया मंडलों को वाणिज्यिक विभाग में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। परिचालन विभाग का शील्ड लामडिंग और अलीपुरद्वार मंडलों ने संयुक्त रूप से जीता।