मुंबई । बोरीवली पश्चिम (Borivali West) के गोराई इलाके में किराना दुकान में गांजा (Ganja) बिक्री के लिए रखने के मामले में महिपालसिंह राठौड़ (21) के खिलाफ बोरीवली पुलिस ने मादक पदार्थ एवंमनोव्यापार प्रभावित करने वाले पदार्थ अधिनियम की धारा 20 (बी), 29, 8 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है। राठौड़ की दुकान से पुलिस को 749 ग्राम गांजा बरामद हुआ।