मुंबई। मुंबई में एक बड़ी कंपनी के अधिकारी से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। जालसाज ने व्हाट्सएप डीपी के माध्यम से यह रकम ऐंठी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठग ने एक अज्ञात नंबर पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक की फोटो का इस्तेमाल किया। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी से पैसे ट्रांसफर करने को कहा। डीपी की वजह से कर्मचारी को विश्वास हो गया। मगर जब वाउचर के लिए कार्यकारी निदेशक को कॉल किया तो पैरों तले जमीन खिसक गई। धोखाधड़ी का शिकार हुई कंपनी इंजीनियरिंग और मशीन निर्माण के काम से जुड़ी है। ठग ने कंपनी के कर्मचारी को कहा कि वह बिजनेस दौरे पर है। यहां खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी है। इस वजह से नया नंबर का उपयोग करना कर रहा है। मेरा नंबर सेव कर लीजिए। व्हाट्सएप की डीपी पर कार्यकारी निदेशक की फोटो लगी थी। मगर असल में वह ठग था। कर्मचारी यह समझ नहीं पाया। ठग पर
विश्वास करके 4.4 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।
खबर के मुताबिक कर्मचारी ने 4.4 करोड़ रुपये की रकम को 3 बैंक खातों में ट्रांसफर किया। कंपनी ने एक केस दर्ज कराया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कर्मचारी के पास मैसेज व्हाट्सएप पर आया था। ठग ने कर्मचारी को कार्यकारी निदेशक के तौर पर नबंर सेव करने को भी कहा था। जानकारी के मुताबिक उन दिनों कंपनी के निदेशक नई दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा पर थे। इस वजह से भी मैसेज पर कर्मचारी का विश्वास अधिक बढ़ गया था।
तीन खातों में डालवाई रकम
ठग ने अहम बिजनेस डील के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। उसने अग्रिम भुगतान के नाम पर सबसे पहले 2.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए। इसके बाद आरोपी ने 1.8 करोड़ रुपये की मांग की। कर्मचारी ने यह रकम भी विश्वास में आकर ट्रांसफर कर दी। रकम दो अलग-अलग खातों में भेजी गई। कुछ दिन बाद कर्मचारी ने भुगतान के वाउचर के संबंध में कार्यकारी निर्देश को कॉल किया। तब उन्होंने कहा कि मैंने कभी पैसे ट्रांसफर करने को नहीं कहा। ठगी का खुलासा होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू की।