फिल्मी डायलॉग्स से शिंदे का उद्धव पर वार, बोले – "जहां मैं खड़ा होता हूं, लाइन वहीं से शुरू होती है!"

Pratahkal    15-Feb-2025
Total Views |
 
mumbai
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त जबरदस्त हलचल मची हुई है। डिप्टी सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर फिल्मी अंदाज में तीखा तंज कसा। उन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘शोले’ और ‘कालिया’ के डायलॉग्स का इस्तेमाल करते हुए ठाकरे पर निशाना साधा।
मौका था शिवसेना (यूबीटी) के दिग्गज नेता राजन साल्वी के शिवसेना में वापसी का। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शिंदे ने कहा—
 👉 "एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है, लाइन वहीं से शुरू होती है!"
लेकिन उन्होंने ये भी जोड़ा कि "हमारी लाइन सिर्फ जनसेवा की लाइन है।"
 
"उद्धव की हालत 'शोले' के जेलर जैसी!" 
शिंदे यहीं नहीं रुके। उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना शोले के जेलर असरानी से कर दी। तंज कसते हुए बोले—
👉 "आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ, बाकी मेरे साथ आओ... लेकिन खुद को ही नहीं पता कि पीछे कौन है!"
 
शिवसेना (यूबीटी) के ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर हमला
शिवसेना (यूबीटी) पिछले कुछ दिनों से ‘ऑपरेशन टाइगर’ चलाने की बात कर रही है, जिसका मतलब है पार्टी के सांसदों, विधायकों और नेताओं को तोड़ना। इसी ऑपरेशन की पहली कड़ी माने जा रहे राजन साल्वी अब शिंदे गुट में आ चुके हैं।
शिंदे ने यह भी कहा कि वे अपने सभी मंत्रियों को मैदान में रहने और जनता की सेवा में जुटे रहने की सख्त हिदायत दे चुके हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में ठाकरे को आत्मचिंतन करने की सलाह देते हुए कहा कि—
👉 "पार्टी छोड़कर जाने वालों को दोष देने के बजाय, सोचना चाहिए कि लोग जा क्यों रहे हैं?"
 
महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान!
राजन साल्वी की घरवापसी के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। क्या शिवसेना (यूबीटी) में और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे? क्या शिंदे की यह चाल उद्धव के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी करेगी? आने वाले दिनों में इस सियासी ड्रामा में और कौन-से ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं?
फिल्मी स्टाइल में छिड़ी इस राजनीतिक जंग को आप कैसे देखते हैं? कमेंट में अपनी राय दें! 🚀🔥