कांदिवली का छात्र जेईई (मेंस) प्रथम सत्र में 100 परसेंटाइल पाने वालों में शामिल

Pratahkal    13-Feb-2025
Total Views |
JEE
मुंबई। कांदिवली के विशद जैन (17) ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में पांच दिनों तक आयोजित जेईई (मेंस) के पहले सत्र में 100 परसेंटाइल हासिल किया। विशद देशभर के कुल 14 छात्रों में से एकमात्र महाराष्ट्र का छात्र है, जिसने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई (मेंस) के अंक जारी किए, जबकि रैंक दोनों सत्रों के परिणाम आने के बाद ही घोषित की जाएगी।
 
अंधेरी के नारायण सीओ स्कूल के छात्र विशाल इस समय अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनकी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है और बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। विशाल का लक्ष्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रवेश पाना है। वे अप्रैल में जेईई (मेंस) के दूसरे सत्र में सिर्फ अभ्यास के लिए शामिल हो सकते हैं। विशाल ने कहा, “मैं फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं और जेईई (एडवांस्ड) दोनों की तैयारी कर रहा हूं।”
 
विशाल ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और खगोल विज्ञान में इंडियन नेशनल ओलंपियाड में भी भाग लिया है और अब परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। खाली समय में उन्हें विज्ञान पर आधारित कहानियां पढ़ना पसंद है। उनके पिता एक परामर्शदाता कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां शहर के एक प्रबंधन संस्थान में मार्केटिंग की प्रोफेसर हैं। विशाल ने अपने परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन परिवार को 100 परसेंटाइल की उम्मीद नहीं थी। कक्षा 10 में विशाल ने 98% अंक प्राप्त किए थे।