युवती की हत्या कर मदार गांव के श्मशान में शव जलाने का प्रयास, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

युवती के पैरों में मिली चांदी की बिछियां, मौके पर मिले स्पोटर्स शूज

Pratahkal    13-Feb-2025
Total Views |
Udaipur
उदयपुर, कजर संवाददाता| शहर के समीप मदार गांव के श्मशान में बुधवार सुबह एक युवती का अधजला शव मिला। मृतकी अन्यत्र हत्या कर शव की मदार गांव के श्मशान में लाकर रात्रि जलाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के अधजले शव को बरामद किया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार मदार गांव के श्मशान में दे रात्रि को ग्रामीणों ने आग जलते देखी तो ग्रामीण चौंक गए क्योंकि रात्रि को किसी का दाह संस्कार नहीं होता है। ग्रामीणों श्मशान गए और करीब जाकर देखा तो बिना लकडियों के युवती का शव जल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को बताया ती बडागांव धानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित मय जाब्ते के मौके पर गए। पुलिस को युवती के पैरों में चांदी की बिछिया पहनी हुई मिली और शव के पास ही स्पोर्ट्स शुज मिले। पुलिस ने देर रात ही एफएसएल टीम को बुलाया और मौके से सबूत
जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राम मोचरी में रखवाया। युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को अनुमान है कि युवती की हत्या कर सबूत मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों पर सूचना दी कि कहीं कोई गुमशुदगी यः अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई है तो इसकी भी जांच की जा रही है।
 
ज्वलनशील पदार्थ से जलाया शव
बडगांव थानाधिकारी पूरष सिंह ने बताया कि युवती के शव को लकडियों की सहायता से नहीं जलाया गया था। युक्ती की हत्या कर शव को वहां पर लाया गया और कपड़े ऊपर डालकर सीधा ही आग लगा दी गई, जिससे शव आधे से अधिक जल गया।
 
अर्द्धजली लाश के पास मिली कॉस्मेटिक सामग्री
वानधिकारी ने बताया कि जंगलवार रात्रि 9.45 बजे सूचना मिलने पर अय जाब्ते के मवार के हमशान घाट पर पहुंचे जहां महिल की उपजिली लाह मिली। जिस पर उपस्थित लोगों ने बताया कि गांव मझार में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। पुलिस ने मामला संदिग्य होने पर आग को बुझाया और तप को बाहर निकाला। लाह के घुटनों से ऊपर का हिस्स जल जाते से काला हो गया जिससे मौके पर महिला की पहचान नहीं हो पाई। शव को एमबी चिकित्सालय के मुर्वाधर में रखवाया। महिला की शिनाख्तमी के प्रयास किये जा रहे है। महिला की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। के रंग की लेगी व पांच में विक्रिया पहने हुए है, पास ही में एक स्पोर्टस सूज, जाने हुए कपड़े, क्षेत्र के अंबर कॉस्टमेटिक की सामती अजिती अवस्था में मिली और पायजेब व एक हवाई चप्पल भी मिली है जो संभवतः हमत्यवरों की हो सकती है।