उदयपुर, नगर संवाददाता | शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नगर निगम, यूडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को आयड़ नदी का दौरा किया और नदी में हुए काम का जायजा लिया। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर मेहता को आयड़ नदी में किए गए अतिक्रमण को भी बताया, जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से विधायक द्वारा बताए गए अतिक्रमणों की पूरी जानकारी मांगी और इन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ठेकेदार को आयड़ नदी में सफाई करवाने के लिए कहा और सात दिन में फिर से दौरा कर सफाई व्यवस्था निरीक्षण करने के लिए कहा।
आयड़ नदी में चल रहे सौन्दर्याकरण के काम को दिखाने और आयड़ नदी में अतिक्रमणों पर कार्यवाही के लिए शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर नमित मेहता के साथ आयड़ नदी का दौरा किया। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर नमित्त मेहता आयड़ पुलिया पहुँचे और वहां से आयड़ नदी उतरे। उनके साथ नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत भी मौजूद थे।
आयड़ नदी में उतरते ही शहर विधायक ताराचंद जैन ने नदी में स्थित एक मंदिर को नदी के किनारे खाली जगह में शिफ्ट करने के लिए कहा तो कलेक्टर मेहता ने निगम के अधिकारियों को मंदिर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आयड़ नदी में हुए सौन्दर्याकरण के काम को सराहा और इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को बुलाया और आयड़ नदी में सफाई करवाने के लिए कहा। कलेक्टर ने नदी के पाथवे और उग रही घास को बारीकी से काटकर साफ करने के लिए निर्देश दिए साथ ही कहा कि वे आगामी सात दिन बाद फिर से इस नदी का दौरा करेंगे उस समय बेहतरीन साफ-सफाई होनी चाहिए। इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता ने ट्रेंच में बह रहे पानी के बहाव को देखा।
इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर को नदी के दोनो तरफ किए गए अतिक्रमण को बताया और इन पर कार्यवाही के लिए कहा। इस पर कलेक्टर मेहता ने मौके पर ही नगर निगम, यूडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों से इन अतिक्रमणों के बारे में चर्चा की। अधिकारियों ने मौके पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर आ रही समस्याओं के बारे में बताया तो जिला कलेक्टर मेहता ने अधिकारियों से नदी पेटे में कहां-कहां पर अतिक्रमण है और उन पर क्या समस्याएं आ रही है, इसकी पूरी जानकारी लेकर उनके ऑफिस में आने के लिए कहा।
कलेक्टर नमित मेहता और शहर विधायक ताराचंद जैन,उदयपुर, जिला कलेक्टर नमित मेहता
पैदल पैदल आयड़ नदी में चलते हुए अशोक नगर श्मशान होते हुए, न्यू भुषालपुरा होते हुए सीपीएस स्कूल वाली पुलिया पर पहुंचे, जहां से शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को सीपीएस स्कूल द्वारा आयड़ नदी में किए गए अतिक्रमण को बताया और इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा। जिला कलेक्टर मेहता ने मौके पर ही अधिकारियों से इस अतिक्रमण पर चर्चा की और इसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा। इस दौरान यूडीए तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा, निगम अभियंता मुकेश पुजारी, शशीबाला सिंह, भाजपा नेता नानालाल वया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्मशान की चहरों की ऊंचाई तक पानी देखा है
इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को बताया कि उन्होंने 1971 में आई बाढ़ के दौरान अशोक नगर श्मशान के चद्दरों के उपर तक पानी बहते हुए देखा है। विधायक जैन ने यह भी बताया कि यह नदी काफी चौड़ी है पर अतिक्रमण कर इसे संकडी कर दिया है।
नदी में बोटलनेक कैसे हो सकता है
सीपीएस पुलिया पर जिला कलेक्टर नमित मेहता को नदी में किए गए अतिक्रमण को बताते हुए कहा कि शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि नदी के बीच में बोटल नेक कैसे हो सकता है। विधायक ने यह भी कहा कि नदी की कहीं पर भी एकदम से संकडौ नहीं हो सकती है पर लोगों ने अतिक्रमण कर इसे संकरी कर दिया।