चित्तौड़गढ़ । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने मातृकुंडिया में तेजाजी और मंगलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने के साथ ही सभा को संबोधित किया, जिसके बाद उन्होंने रावतभाटा में राणा प्रताप सागर व सैडल बांध का अवलोकन कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री शर्मा हेलीकाप्टर से मातृकुण्डिया पहुंचे, जहां उन्होंने वीर तेजाजी और मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किये, जहां उन्होंने महादेव का दुग्धाभिषेक प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद अखिल मेवाड़ क्षेत्र जाट समाज महासभा संस्थान द्वारा आयोजित पशुपतिनाथ के नव निर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित सभा में सीएम पहुंचे, जिनका जनप्रतिनिधियों ने मेवाड़ी परम्परा के साथ ही जाट समाज और पदाधिकारियों ने चांदी का मुकुट और हल देकर उनका स्वागत किया।
सभा को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनादिकाल से हिस्सा रही है। मंदिर राजस्थान के प्रतीक होने के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक चेतनाओं के प्रमुख केंद्र भी है। यहां से हमारे सांस्कृक्तिक चेतना और संस्कृति का उदय होता है। मंदिरों ने हमारी परंपरा, संस्कृक्ति, हमारे मूल्यों के संरक्षण का काम किया है। मंदिर भारतीय संस्कृति की आत्मा है। मंदिरों और देवालयों के माध्यम से हमारी विरासत को मजबूत करने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि मातृकुंडिया बहुत ही पवित्र स्थान है, जहां पहली बार आने पर लगा कि यहां की आभा ही अलग है। यहां का वातावरण ही अलग है। यह बहुत ही पवित्र स्थल है। मुख्यमंत्री शमां ने कहा कि मेवाड़ का हरिद्वार कहे जाने वाला यह मातृकुंडिया विशाल जलधारा के लिए जाना जाता है और इसके साथ साथ यह पुण्य भूमि में आध्यात्मिक और भक्ति की आज एक नई धारा का उद्म हो रहा है। यही हमारी खासियत है कि हमारी संस्कृक्ति को बढ़ाने के लिए और आगे हमारी विकास की समृद्धि के लिए इससे बढ़िया कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पशुपतिनाथ महादेव मंदिर एक भव्य आस्था स्थल के रूप में उभरेगा, यह क्षेत्र आध्यात्मिक शक्ति के रूप में जाना जाएगा। इस दौरान जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, सहकारिता मंत्री गौतम दक, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, डॉ सुरेश धाकड़, श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन लाल जीनगर, जिलाध्यक्ष मिदुलाल जाट, बद्रीलाल जाट, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी सुधीर जोशी सहित सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आने वाले समय में किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
सीएम ने कहा की 2014 के बाय प्रधानमंत्री नरेण्य मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, किसान की जमीन को पानी मिलने से राजस्थान की धरती से सोना मिलेगा। सी एम ने कहा कि पूरे राजस्थान को पानी मिले उसकी व्यवस्था की गई है, किसान को बिजली मिले इसके लिए 2 लाख 24 हजार के एम ओ यू किये गए है, जिससे आने वाले समय में किसानों को दिन में बिजली मिलेगी, युवाओं को 1 लाख नौकरी एक साल में देंगे, किसान के बेटे को रोजगार मिलेगा तो किसान जात होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 50 प्रतिहत संकल्प पत्र के काम कर दिए है। मातृ कुण्डिया स्थन को धार्मिक स्थल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।