जोधपुर (कास)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान सरकार द्वारा गुड गवर्नेस के मद्देनजर सरकार के विधायकगण द्वारा आगामी दिनों में अपने-अपने क्षेत्रों में जनसुनवाई करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण एवं विकास प्राथमिकताओं के पुनर्निधारण के लिए लगातार विभागवार जनसुनवाई की जाएगी।
इसी क्रम में सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी एवं जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली द्वारा जोधपुर विकास प्राधिकरण में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, सचिव भागीरथ बिश्नोई, उपायुक्तगण, निदेशकगण, अभियन्तागण, जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।जोधपुर विकास आयुक्त उत्साह चौधरी एवं विधायकगण द्वारा आमजन के प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को नियमानुसार प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
जनसुनवाई के दौरान आमजन द्वारा जोधपुर शहर के सुनियोजित विकास हेतु प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर भी चर्चा करते हुए विकास प्राथमिकताओं के पुनर्निर्धारण पर आवश्यक चर्चा करते हुए प्राप्त अभिवेदन पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसी प्रकार मंगलवार, दिनांक 11 फरवरी को जन स्वा. अभि. विभाग जोधपुर में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक, बुधवार दिनांक 12 फरवरी को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक, गुरूवार दिनांक 13 फरवरी को नगर निगम उत्तर/दक्षिण जोधपुर में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एवं शनिवार दिनांक 15 फरवरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर कार्यालय में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक नागरिक मुद्दों के निवारण हेतु जनसुनवाई की जाएगी।