शहापुर के ज्वेलर्स की हत्या कर फरार हत्यारा यूपी से गिरफ्तार

सीसीटीवी और खुफिया जानकारी की मदद से पकड़ा गया आरोपी

Pratahkal    06-Jan-2025
Total Views |
Sahapur
शहापुर। दुकान बंद कर घर लौट रहे जूलरी कर्मचारी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को आखिरकार उत्तर प्रदेश की एक आटा चक्की से गिरफ्तार कर लिया गया है। शहापुर पुलिस ने 70 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ 13 दिनों में इस हत्या का खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर शहापुर पुलिस और विशेष टीम ने
 
यूपी के मांझनपुर थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू को पकड़ा।
शहापुर के महालक्ष्मी ज्वेलर्स का कर्मचारी दिनेश चौधरी 21 दिसंबर की रात दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद शहापुर के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए दुकानें बंद रखी थीं।
 
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मिलिंद शिंदे, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर और शहापुर पुलिस के साथ विशेष कार्रवाई दल और अपराध शाखा की 15 टीमों ने मिलकर काम किया। कुल 70 अधिकारियों और कर्मचारियों ने आरोपी की तलाश के लिए जुटकर कार्रवाई की।
 
दो अन्य आरोपी अब भी फरार
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर शहापुर पुलिस उपनिरीक्षक महेश कदम और उनकी टीम, जिसमें प्रकाश साहिल, मोहन भोईर, हनुमंत गायकर और स्वप्नील बोडके शामिल थे, यूपी के मांझनपुर थाना क्षेत्र पहुंचे। वहां कौशांबी में एक आटा चक्की पर छापा मारकर आरोपी शशांक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। शहापुर के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपी अंकित यादव उर्फ फैजान की तलाश जारी है।