मुंबई। आरईसी लिमिटेड ने अपनी सीएसआर पहल मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के तहत पंजाब के 4 जिलों में चार मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की खरीद और तैनाती के लिए 4.29 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब को सौंपी गई इन यूनिट्स को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब राजभवन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एमएमयू चार जिलों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगे। चंडीगढ़ के राजभवन में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. शिव प्रसाद, राज्यपाल के प्रधान सचिव वी.पी. सिंह, आईआरसीएस पंजाब के सीईओ एस. ढिल्लों और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर आरईसी के ईडी (सीएसआर) प्रदीप फैलो और आरईसी पंचकूला के वरिष्ठ सीपीएम एम.ए. अली भी उपस्थित रहे।