मुंबई। शिशोदा परिवार लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिस्टल लीजेंड ने पुरुषों व रॉयल मंगल ने महिलाओं का फाइनल जीत कप अपने नाम किये। टूर्नामेंट में पुरुषों की 12 और महिलाओं की 4 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग में शिशोदा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
लीग में किशन प्रवीण धाकड़ के ॐ शिल्पी स्ट्राइकर्स, ख्यालीलाल भगवतीलाल धाकड़ की रॉयल सिल्वर स्ट्राइकर्स, राजेश भेरूलाल धाकड़ की राईजिंग स्टार्स, मिठालाल कल्पेश निखिल धाकड़ की स्वर्णमुद्रा वारियर्स, अर्जुनलाल सोहनलाल गणपत सुरेश धाकड़ की लक्ष्मी लीजेंड, अरविंद भगवतीलाल धाकड़ की भिक्षु बुलियन, भरत शंकरलाल धाकड़ की वर्धमान डेयरडेविल्स, भगवती लालचंद धाकड़ की नाकोड़ा राइडर्स, निलेश सुनील मीठालाल धाकड़ की ओम डायमंड्स, तरुण दर्शन विनोद धाकड़ की क्रिस्टल चैलेंजर्स, कमलेश अनिल अजीत धाकड़ की 7 स्टार चैलेंजर्स, राजेश भरत राजेश दिनेश धाकड़ की अर्हम 9 ने हिस्सा लिया। महिलाओं में लक्ष्मीदेवी शांतिलाल धाकड़ की लक्ष्मी नाइन, विमलादेवी रेखा धारा धाकड़ की महाप्रज्ञ डायमंड, सरिता सीमा धाकड़ की अर्हम 9, सीमा रंजना धाकड़ की मंगल रॉयल ने हिस्सा लिया।
पुरुष फाइनल क्रिस्टल लीजेंड और वर्धमान डेयरडेविल्स के बीच खेला गया, जिसमें डेयरडेविल्स ने लीजेंड को 68 रन बनाने का लक्ष्य दिया। कप्तान तरुण धाकड़ के नेतृत्व में क्रिस्टल लीजेंड ने यह मैच जीत कप अपने नाम कर लिया। महिलाओं में 7 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला रॉयल मंगल व अर्हम 9 के बीच हुआ। अवार्ड सेरेमनी में अध्यक्ष विकास धाकड़ ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन शिशोदा की युवा शक्ति को एक दूसरे से जोड़ने हेतु किया गया है। मंत्री मनोज धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।
टूर्नामेंट में टाइटल स्पॉन्सर सुनयना राजेश धाकड़, को स्पॉन्सर गणपत चिराग़ डागलिया, भोजन प्रायोजक दाखूबाई मोतीलाल धाकड़ एवं शांतिलाल जीवन महेश धाकड़, टॉस का बॉस- विकेट-डीजे, शांतिलाल कमलेश नीलेश धाकड़, टी-शर्ट स्पोंसर- सोहनलाल मेघराज अजीत धाकड़, अंपायर स्पॉन्सर हीरालाल हेमंत संजय धाकड़, लक्की ड्रा खेतपाल गोल्ड, सुरेश पीयूष धाकड़, फॉर सिक्स के लाभार्थी कैलाश संजय विकास भावेश बेताला, यूट्यूब लाभार्थी फूलवंतीदेवी फ़तहलाल विकास धाकड़ शैलेश धाकड़, कैप किशन प्रवीण धाकड़, सिल्वर मेडल व प्लेयर किट के लाभार्थी लालचन्द भगवतीलाल धाकड़, फर्स्ट ऐड किट के लाभार्थी मांगीलाल हेमंत धाकड़, बेट बॉल के लाभार्थी मोतीलाल अशोक राकेश हितेश रहे।
2026 के टूर्नामेंट में राजेश भेरूलाल धाकड़ ने पुरुस्कार देने की घोषणा की। टी शर्ट स्पान्सर सोहनलाल मेघराज अजीत धाकड़ के नाम की घोषणा हुई। आयोजन सफल बनाने समिति अध्यक्ष विकास धाकड़, मंत्री मनोज धाकड़, कोषाध्यक्ष संजय धाकड़ व सदस्य महावीर हेमंत सुनील महेश महावीर विकास हेमंत अमृत दर्शन नीलेश भगवती धाकड़ का सहयोग रहा।
भूतपूर्व अध्यक्ष हेमंत धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर अमित रांका, महेश परमार की उपस्थिति रही। सभाध्यक्ष राजेश धाकड़, मंत्री महावीर धाकड़, हजारीमल, शांतिलाल, भंवरलाल, गणपत, प्रकाश, हीरालाल, सुरेश, बंसीलाल, मीठालाल, भगवती, अजीत, विकास, सुनील, अशोक, अंबालाल, ख़्यालीलाल, अशोक, देवीलाल, राजेश, अनिल, रोशनलाल, मीठालाल, मदनलाल, विकास धाकड़, कैलाश बेताला, चिराग, गणपत डागलिया, महिला मंडल अध्यक्ष कंचन देवी, मंत्री मीनादेवी, कोषाध्यक्ष कुसुमदेवी धाकड़ सहित विनीत बहू मंडल अध्यक्षा सीमा, मंत्री रंजना व भावना धाकड़ मौजूद रहे।