Delhi Election 2025: दस सालों से मुस्लिमों को खूब खिला रही है दिल्ली सरकार, हेमंत बिस्वा का केजरीवाल पर कडा प्रहार

Pratahkal    30-Jan-2025
Total Views |

Delhi Election 2025: दस सालों से मुस्लिमों को खूब खिला रही है दिल्ली सरकार, हेमंत बिस्वा का केजरीवाल पर कडा प्रहार


Hemanta Biswa 

Delhi Election 2025 के मद्देनजर गुरुवार को करावल नगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही नहीं, बल्कि देश की पहचान है। विदेशी निवेशक दिल्ली को देखकर भारत के अन्य राज्यों में निवेश करते हैं, और दिल्ली का वैश्विक महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है।

शर्मा ने केजरीवाल और उनकी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि असम जाने पर केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का बड़ा प्रचार किया था, जिससे वह उत्सुक हो गए थे। लेकिन जब वह दिल्ली आए और फुटपाथ पर मोहल्ला क्लिनिक देखा, तो वह चौंक गए। उन्होंने कहा कि असम में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से देश भर में लोगों को विभिन्न बीमारियों का इलाज मिल रहा है।

इसके अलावा, असम के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल के पिछले कार्यकाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने जेल जाने के बाद भी कुर्सी पर बैठकर काम किया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद त्याग पत्र दिया और आतिशी को मुख्यमंत्री बना दिया।" उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की सरकार ने राशन वितरण के समय दारू का कारोबार किया और अब हरियाणा से जहरीला पानी यमुना में छोड़ने का नया ड्रामा किया है।

 Delhi Election 2025 Kejriwal's Statement
 

हेमंत बिस्वा शर्मा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि "अगर केजरीवाल हिंदू होते, तो कभी भी पानी में विष नहीं डालते। हिंदू धर्म और सनातन धर्म का मूल आधार यही है।" उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की मानसिक स्थिति खराब हो गई है, और उनकी सोच अब एक क्रिमिनल माइंड की तरह हो गई है, जो पानी में जहर डालने की बात करता है।

Delhi Election 2025 को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की सरकार ने मुस्लिमों को पिछले दस सालों में खूब खिलाया है, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक हैं, तो महिलाओं को दो हजार रुपये देने का वादा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह देना था तो दस सालों में क्यों नहीं दिया गया। Delhi Election 2025 से पहले ऐसे वादे करना और आप कार्यालयों में फॉर्म भरवाना एक धोखा है। उन्होंने कहा, "सरकार ऐसे नहीं चलती।"

उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का उदाहरण देते हुए कहा कि असम में छोटे राज्य होने के बावजूद, उन्होंने माताओं के खाते में 830 रुपये जारी करना शुरू किया और अब हर महीने की दस तारीख को 40 लाख महिलाओं के खाते में दो हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करने तक नींद नहीं आती है।"

हेमंत बिस्वा शर्मा ने Delhi Election 2025 में भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि भाजपा हर किसी का विकास करती है और दिल्ली के लोगों को भी भाजपा के वादों पर यकीन रखना चाहिए।